भाजपा जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन

पाकुड़ । विधानसभा चुनाव में महेशपुर से टिकट न मिलने से आहत भाजपा जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू ने आखिरकार पद सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए।बुधवार को महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी व झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वाले देवीधन टुडू को माला पहना कर उनका स्वागत किया। मौके पर प्रो. मरांडी ने कहा कि देवीधन टुडू के झामुमो में शामिल होने से महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और भी मजबूत होगी।

साथ ही हमें उनके सांगठनिक अनुभव का भी लाभ मिलेगा। झामुमो में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कल तक जो कुछ हुआ उसे मैं भूल चुका हूं। आज जहांं हूंं अब सिर्फ और सिर्फ उसके लिए ही ईमानदारी से सोचना और उसकी बेहतरी के लिए लिए काम करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य रह गया है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में देवीधन टुडू ने बतौर भाजपा उम्मीदवार प्रो. मरांडी को कड़ी टक्कर दी थी।

जिसमें टुडू प्रोफेसर मरांडी से चार हजार मतों से हार गए थे। इस बार उन्होंने अपनी जीत की और पक्की करने का दावा किया है। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें ही फिर से उम्मीदवार बनाने को आश्वसन दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर पिछले महीने ही झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए महेशपुर के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।जिससे टुडू को गहरा आघात लगा।

This post has already been read 6396 times!

Sharing this

Related posts