गिरिडीह । जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर-सरिया सड़क पर दुबडीह मोड़ के पास शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक पर दो युवक सवार होकर खुदीसार की ओर जा रहे थे, लेकिन इसी क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, इसमें दोनों युवक की मौत ही हो गई। मरने वालों में खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका पंचायत के सहनबाद का सुधान साहू बताया जाता है। वहीं एक अन्य मृतक के बारे अभीतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
This post has already been read 9035 times!