लातेहार /रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगला चुनाव देश की दिशा और दशा तय करेगा। शाहदेव ने सोमवार को *लातेहार* में एक प्रेस वार्ता में कहा कि एक और भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रवादी शक्तियां खड़ी हैं जो दुश्मन देश की सरहद को पार करके आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला करने की हिम्मत रखती है तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष खड़ा है जिसके नेता आतंकवादियों को जी और साहब कहकर संबोधित करते हैं।प्रतुल ने कहा कि कल किशनगंज में राजद के विधायक अब्दुल सुभान ने तेजस्वी यादव के सामने सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजर को साहब कहकर संबोधित किया ।प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के किसी भी नेता ने इस बात की निंदा नहीं की। उन्होंने कहा इससे पहले सोनिया गांधी भी बटाला हाउस मुठभेड़ के मामले में बोल चुकी है की उन्हें इस घटना के कारण रात में नींद नहीं आई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अनेकों बार ओसामा बिन लादेन एवं अन्य आतंकवादियों को साहब और जी कह कर संबोधित कर चुके हैं । प्रतुल ने कहा कि विपक्ष के नेता सैन्य बलों से बार-बार सबूत मांग कर उनके मनोबल को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा युद्ध में सुबूत छोड़ना कांग्रेस की आदत है।1947 के युद्ध में कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया था। 1962 के चीन युद्ध में हजारों स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र पर चीन का कब्जा हो गया था।1971 के युद्ध में लाहौर तक हमारी सेनाएं पहुंच गई थी लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने वापस बुला लिया। प्रतुल ने कहा की पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम चल रही है और भाजपा इस बार भारी बहुमत से वापस सरकार में आएगी ।आज के प्रेस वार्ता में राज्य महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती कल्याणी पांडे, जिला के उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र पांडे, जिला महामंत्री राजन तिवारी ,पूर्व जिला महामंत्री राकेश द्विवेदी ,आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 6343 times!