अंचल कार्यालय में बना जंग का मैदान, राजस्व कर्मचारी और एक युवक के बीच मारपीट

चिरकुंडा:निरसा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी और एक युवक में मारपीट हो गई. युवक ने राजस्व कर्मचारी पर आरोप लगाया कि वह हर दिन अपना काम कराने कार्यालय पहुंचता है, लेकिन राजस्व कर्मचारी बिना काम किए वापस लौटा देता है. वहीं राजस्व कर्मचारी ने भी युवक पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है* निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी और काम कराने पहुंचे अभिलाष चौबे के बीच जमकर मारपीट हुई. अभिलाष ने राजस्व कर्मचारी पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं राजस्व कर्मचारी ने उसके ऊपर मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने अभिलाष को अपने साथ थाने लेकर गई है.अंचल कार्यालय में मारपीट
अभिलाष चौबे जमीन के कागजात को लेकर लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा था. अभिलाष ने आरोप लगाया कि सीईओ के आश्वासन दिए जाने के बाद भी राजस्व कर्मचारी पूरन राय काम नहीं कर रहा है. वहीं पूरन राय ने कहा कि पिछले कई दिनों से कार्यालय पहुंचकर अभिलाष लगातार गाली गलौज कर रहा था, जब मैं अपने कार्यालय में बैठा था, वह पहुंचा और गाली गलौज करना शुरू कर दिया, उसके बाद बात आगे बढ़ी और वह मारपीट पर उतारू हो गया.

This post has already been read 4479 times!

Sharing this

Related posts