आने वाले 14 दिन में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

दिल्ली । अक्‍टूबर का महीना खत्‍म होने में सिर्फ 14 दिन बचे हैं लेकिन अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम अटका हुआ है, तो समय रहते हुए आप अपना बैंक का काम निपटा लें। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अक्टूबर महीने बचे 14 दिनों में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कई ऐसे दिन हैं जब देश के अलग-अलग हिस्‍सों में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं आखिर कब-कब बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 10 बैंकों के विलय के विरोध में 22 अक्टूबर को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ की ओर से बुलाई गई इस हड़ताल को भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने भी समर्थन दिया है। यदि यह हड़ताल होती है तो 22 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, बीते दिनों सरकार ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था। इस विलय के बाद 4 नए बैंक अस्तित्‍व में आ जाएंगे। वहीं आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अस्तित्‍व नहीं रहेगा। अगर 22 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे तो उससे पहले 20 अक्टूबर को रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी होगी।

26 अक्टूबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर को रविवार और दिवाली है। लिहाजा 27 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।

29 अक्टूबर को भैय्या दूज का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके चलते बैंकों का कामकाज बंद रहेगा।

This post has already been read 7919 times!

Sharing this

Related posts