बगदादी मारा गया, अमेरिका ने की पुष्टि

दमिश्क/ वाशिंगटन। अतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रमुख और स्वघोषित खलीफा अबू अल बकर बगदादी अमेरिकी सेना के एक विशेष अभियान के दौरान शनिवार रात मारा गया। हालांकि उसके मारे जाने की खबर पहले भी कई बार आ चुकी है, लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना महज 48 साल का था, लेकिन इतने कम समय में उसने इराक और सीरिया में बर्बरता की जो मध्ययुगीन करतूत पेश की थी, जिसे देख लोग सहम गए थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विशेष बल के कमाडों ने शनिवार रात सीरिया के इडलिब प्रांत के एक गांव बारिशा में बगदादी को घेर लिया। बगदादी आत्मघाती जैकेट पहनकर सुरंग में घुसा और दौड़ने लगा। इस दौरान उसने अपने तीन बच्चों को भी वहां ढाल बनाकर रखा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि बगदादी अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने के लिए बगदादी किसी भी समय अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर सकता था, इसलिए उसके पीछे यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के प्रशिक्षित  कुत्तों को लगाया गया। ये प्रशिक्षित कुत्ते काफी देर तक बगदादी को दौड़ाते रहे। अंतत:  एक जगह सुरंग खत्म हो गई। बगदादी के लिए दो ही विकल्प बचे थे – अमेरिकी कमांडो की गोलियों का शिकार बने या कुत्तों का। उसने इन दोनों की जगह अपने तीन बच्चों समेत  खुद को उड़ा लिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि जब उनकी सेना के कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे ,उस वक्त वह रो रहा था, चिल्ला रहा था और गिड़गिड़ा रहा था। इस ऑपरेशन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह बेहद डरपोक था। इस अभियान के दौरान अमेरिकी कमांडो को कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन उनका एक कुत्ता जरूर घायल हुआ था जिसे इलाज के लिए वापस अमेरिका लाया गया है। ट्रंप ने इस कुत्ते की प्रशंसा की है।

This post has already been read 8082 times!

Sharing this

Related posts