आयुष्मान खुराना ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपने भाई अपारशक्ति को दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने भाई अपारशक्ति खुराना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपारशक्ति के बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा-‘जन्मदिन की बधाई अपारशक्ति! आप दुनिया के सबसे अच्छे भाई हो और मैं आपकी इस तस्वीर को पूरी दुनिया को दिखाना चाहता हूं, जिसमें आप ‘श्री 420 ‘ के राजकपूर साहब की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं (मेरा जूता है जापानी)।’ फोटो देख कर लगता है कि अपारशक्ति बचपन के दिनों से ही फिल्मी हैं। अपारशक्ति की यह क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं आयुष्मान खुराना के पोस्ट पर अपारशक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपारशक्ति ने लिखा है -बहुत बहुत धन्यवाद आयुष भैया। मुझे हर किसी को बताना चाहिए कि मैं सिर्फ आपके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहा था। मैंने आपकी आंखों में राज कपूर साहब को देखा है। मैं जब छोटा बच्चा था मैंने पहली बार आपको राज कपूर साहब की नकल करते हुए देखा था, बाद में मैंने उनकी फिल्में देखीं। हमेशा बिना शर्त मुझे आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद।’ अपारशक्ति का जन्म 18 नवम्बर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ। अपारशक्ति हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में बतौर सपोर्टिंग एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह गीता-बबीता के कजन ब्रदर की भूमिका में नजर आये। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली। इसके बाद अपारशक्ति बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में नजर आये, जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हैप्पी फिर भाग जाएगी, लुका-छुपी, जबरिया जोड़ी आदि शामिल हैं। इसके अलावा अपारशक्ति ने डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित शो ‘यू हैव बीन वार्न’ और सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट’ जैसे कई शो होस्ट किए हैंं। अपारशक्ति जल्द ही कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 5402 times!

Sharing this

Related posts