आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने ससेक्स से करार किया

सिडनी। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह 2020 सत्र के लिये विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स से करार करके रोमांचित हैं। इस महीने इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे टेस्ट स्टार को अंतरराष्ट्रीय टीम के लिये खेलने से पहले इस साल ससेक्स से जुड़ना था। उन्होंने गुरूवार को कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि मैं इन गर्मियों में अनुबंध नहीं कर सका।’’ हेड ने कहा कि वह रोमांचित हैं कि ससेक्स उनसे 2020 के लिये करार करने का इच्छुक है। यह गेंदबाज आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है। 25 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं खेलने के लिये बेताब हूं।’’ ससेक्स के कोच जेसन गिलेस्पी भी आस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अच्छा रिश्ता है और जब हमने ससेक्स में फैसला किया कि अगले साल हमारी टीम में एक विदेशी बल्लेबाज चाहिए होगा तो मैं जानता था कि ट्रेविस इसके लिये आदर्श होगा। ’’

This post has already been read 7541 times!

Sharing this

Related posts