ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन व्‍हाइट को क्रिकेट विक्‍टोरिया ने दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैमरन व्हाइट को उनकी घरेलू टीम क्रिकेट विक्टोरिया ने आगामी 2019-2020 सीजन के लिए अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया है। 35 वर्षीय व्हाइट इस सीजन में विक्टोरिया और बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह विक्टोरिया की तरफ सेे जेएलटी वनडे कप टीम का भी हिस्‍सा रह चुके हैं। वो बीबीएल खिताबी टीम का हिस्सा थे। हालांकि अगले सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने उन्हें अपनी अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया है। दोनों टीमों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि व्हाइट को आगामी सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट और बीबीएल दोनों की अनुबंध सूची से बाहर रखा गया है। क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “फैसला लेने की प्रक्रिया किसी भी तरह से आसान नहीं होती है। आमतौर पर हम अपनी टीम की गहराई, युवा उभरते हुए खिलाड़ी और हमारे सीनियर खिलाड़ी की आने वाले सीजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की स्थिति को देखते हैं। इसी को देखते हुए हमें यह कठिन फैसला करना पड़ा कि हम कैमरन को विक्टोरिया की अनुबंध सूची में शामिल न करें।” व्हाइट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 91 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने विक्टोरिया के लिए 135 प्रथम श्रेणी मैचों में 7,453 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।

This post has already been read 12194 times!

Sharing this

Related posts