चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीता

मैनचेस्टर। मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड पर 185 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच खत्‍म होने में करीब आधे घंटे का वक्‍त बचा था। अगर आधा घंटा मेजबान इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज मैदान में टिके रहने में सफल रहते तो वो मैच बचा सकते थे। इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में चार मैचों के बाद 2-1 से बढ़त बना ली है। यहां से इंग्‍लैंड के पास अगला मैच जीतकर केवल सीरीज को ड्रॉ करने का मौका बचा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्‍टीव स्‍मिथ 211(319) के शतक के दम पर आठ विकेट पर 497 रन पर पारी घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड 301 रन पर ऑलआउट हो गया। कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 196 रनों की बढ़त मिली। हालांकि इंग्‍लैंड मैच में फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड को जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में मैच के पांचवें दिन 91.3 ओवर बल्‍लेबाजी के बाद 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में पैट कमिंस ने चार विकेट निकाले। इसके अलावा जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को दो-दो विकेट मिले। इंग्‍लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जोए डेनली ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 34 और जोनी बेयरस्‍टो ने 25 रनों का योगदान दिया। कप्‍तान जो रूट और रोरी बर्न्‍स अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

This post has already been read 6356 times!

Sharing this

Related posts