ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से जीता लगातार तीसरा वनडे, 3-0 की अजेय बढ़त

अबुधाबीअबुधाबी में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 80 रन से हरा ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। कप्तान एरोन फिंच (90) और ग्लेन मैक्सवेल (71) की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 266 रन का स्कोर खड़ा किया था।  जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 44.4 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उस्मान ख्वाजा के रूप में टीम को पहला झटका लगा, तब ऑस्ट्रेलिया का खाता भी नहीं खुला था। जब टीम का स्कोर 20 रन था शॉन मार्श भी अपना विकेट गंवा बैठे। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान फिंच ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। हैंड्सकॉम्ब 43 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस महज 10 रन ही बना पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 55 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फिंच 10 रन से शतक बनाने से चूके और 90 रन पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से मिले 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के 16 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। ओपनर इमाम उल हक और कप्तान शोएब मलिक ने पारी को संभालने की कोशिश की। इमाम 46 रन जबकि मलिक 32 रन बनाकर आउट हुए। उमर अकमल ने 36 और इमाद वसीम ने 43 रन बनाए लेकिन ये टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने चार जबकि पैट कमिंस ने तीन विकेट हासिल किए।

This post has already been read 5922 times!

Sharing this

Related posts