पेरिस में राफेल विमान की निगरानी कर रहे भारतीय वायुसेना के दफ्तर में घुसपैठ की कोशिश

नयी दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित भारतीय वायुसेना के उस दफ्तर में बीते रविवार को कुछ लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की जो भारत के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों के उत्पादन की निगरानी कर रहा है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, यह जासूसी का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग पेरिस के उप-नगरीय इलाके में भारतीय वायुसेना की राफेल परियोजना प्रबंधन टीम के दफ्तर में अवैध रूप से दाखिल हो गए। स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या विमान से जुड़े गोपनीय डेटा को चुराने की मंशा से यह घुसपैठ की कोशिश की गई। एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती आकलन के मुताबिक, कोई डेटा या हार्डवेयर नहीं चुराया गया है। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया है। पेरिस स्थित भारतीय दूतावास फ्रांस के अधिकारियों के संपर्क में है। इस बीच, फ्रांसीसी न्यूज एजेंसी एएफपी ने नानतेरे से खबर दी है कि पेरिस के पास भारतीय सैन्यकर्मियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक दफ्तर से दस्तावेज और पैसे चुराए गए हैं। एक फ्रांसीसी अभियोजक ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह लूट फ्रांस की कंपनी दसाल्ट एविएशन के दफ्तरों के पास पेरिस के पश्चिम में स्थित उप-नगरीय इलाके सेंट क्लाउड में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुई।

This post has already been read 6619 times!

Sharing this

Related posts