गिरिडीह । तिसरी थाना क्षेत्र के गिरीडीह-तिसरी मुख्य सड़क पर बुधवार को अस्पन्दना फाइनेंस के कर्मी चंद्रमौलि कुमार से अपराधियों ने 1.10 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूट ली और फरार हो गये। अपराधियों की संख्या तीन बतायी गयी है। तीनों अपराधी दो पहिया वाहन से आये थे।
फाइनेंस कंपनी का कर्मी चंद्रमौलि प्रखंड के बरवाडीह, सिंघो व गुमगी गांव से वसूली कर राजधनवार ब्रांच जा रहा था। शाखा प्रबधक मो. साजिद ने बताया कि मुहर्रम पर बैंक बंद रहने के कारण चंद्रमौलि राजधनवार से पैसा लेकर आ रहा था।फाइनेंस कंपनी ने पुलिस को लूट की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
This post has already been read 7846 times!