Jhanvi Kapoor ने जैसे ही डाली बिकिनी में अपनी फोटो, फैंस हो गए पागल और कर डाली इस चीज से तुलना…

इन दिनों (Jhanvi Kapoor) जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया में काफी चर्चे में रहती हैं। हाल ही में उनकी उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही थी जिसमे अक्षत राजन उनके गाल पे किस कर रहे थे।

अभी वो पिक लाइमलाइट में थी हीं, की फिर से उन्होंने ब्लू कलर की सिक्विन बिकिनी के साथ ऐसी वीडियो डाल दी की फैंस के होश उड़ गए। इस वीडियो में (Jhanvi Kapoor) जाह्नवी समुद्र के बीच अपने बाल झटकते दिखाई दे रही हैं।

Jhanvi Kapoor Instagram

और पढ़ें : क्या है ये जनसंख्या नियंत्रण कानून, और क्यों इसे लागू करवाना चाहते हैं लोग?

इस वीडियो को (Jhanvi Kapoor) जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पे बस कुछ घंटों पहले शेयर किया है, और इतने में ही लाखों लोग उसे देख चुके हैं। लोगों उनकी अदाओं के कायल हो गए हैं, और तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा “ब्यूटीफुल” , दूसरे ने लिखा ” प्रीटी” , और एक ने तो उन्हे “जलपरी” भी बोल डाला।

Jhanvi Kapoor Instagram

(Jhanvi Kapoor) जाह्नवी कपूर ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा “मेंटली हेयर”, इसका मतलब है की ये जानवी के समर के टाइम की फोटो है जब वे माल्डिवेस गई थीं घुट्टियां मनाने।

इसे भी देखें : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

आपको बता दें की (Jhanvi Kapoor) जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं। उनके काम की बात करें, तो लास्ट उन्हे “रूही” में देखा गया है जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली। उनकी नई फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है।

This post has already been read 57341 times!

Sharing this

Related posts