अरुणाचल प्रदेश: कांग्रेस पर मोदी का वार, घोषणा पत्र को बताया ढकोसला पत्र

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल के पासीघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताया है। साथ ही प्रदेश के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों के समर्थन की वजह से हम सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे को विकसित करने और देश के बाकी हिस्सों के साथ राज्य के हवाई संपर्क को बेहतर किया। ये सभी आपके मजबूत विश्वास का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब तेज होती जा रही े चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल में भी रैली करेंगे। बंगाल में पीएम की दो रैलियां हैं, जिसमें कोलकाता की रैली भी शामिल है। बंगाल में रैली से पहले अरुणाचल प्रदेश की रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस के 60 वर्ष भी देखे और चौकीदार के 60 दिन भी। साठ वर्षों में कांग्रेस के कितने नेता अरुणाचल आए थे। आपने कांग्रेस को इतने साल तक प्यार दिया, क्या उन्होंने आपके प्यार को सम्मान दिया।

This post has already been read 5150 times!

Sharing this

Related posts