शिवलोक परिसर में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि में लगायी गयी कलाकृति

देवघर । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के साथ हर संभव सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शिवलोक परिसर में देवघर दर्शन के प्रतिकृति का निर्माण किया गया है। 

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को शिवलोक परिसर आकर देवघर दर्शन व देवघर से जुड़ी इतिहास की प्रतिकृति का दर्शन करते देखा जा रहा है। इसे लेकर इनमें काफी हर्ष है। इससे यहां आगन्तुक लोगों को एक नई अनुभूति की प्राप्ति हो रही है एवं वे एक ही जगह पर बैद्यनाथ धाम से जुड़ी जानकारी का प्रतिकृति का सुलभ दर्शन कर पा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक कलाकृति शिवलोक परिसर में देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की याद में देवघर के ही कलाकार मार्कण्डे जजवाड़े द्वारा बनायी गयी है। शिवलोक परिसर में स्थापित शिव की विशाल प्रतिमा को इस प्रकार से बनाया गया है कि देखने वाले श्रद्धालुओं को भावनात्मक तरीके से शहीद जवानों की याद दिलाएगी।  

शिवलोक परिसर का भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं से जब टीम पीआरडी के सदस्य द्वारा बात की गई तो बिहार से आये मनीष बम ने बताया कि पहले इसके बारे में हमें जानकारी नहीं थी परन्तु मेला क्षेत्र में हो रहे प्रचार-प्रसार के माध्यम से चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग की जानकारी मिली और जब वे शिवलोक धाम पहुँचकर इसके दर्शन किये तो उन्हें बहुत हीं अच्छी अनूभुति हुई। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को वह इसके लिए धन्यवाद देते हैं एवं आशा है कि आने वाले सालों में भी यहाँ आगन्तुक कांवरियों के लिए ऐसी बेहतर की जायेगी। इसके  दर्शन से मानों ऐसा लग रहा है कि मानों सभी ज्योतिर्लिंगों का साक्षात दर्शन कर लिये हों।                                                                                                                                                                                      

This post has already been read 10108 times!

Sharing this

Related posts