रांची: सेल सॅटॅलाइट कॉलोनी के निवासियों, बच्चों, गृहिणियों और कर्मचारियों ने चिलचिलाती धूप में उत्साहपूर्वक खेलकूद की 37 श्रेणियों में भाग लिया गया।दिन की शुरुआत ईडी (एचआरडी) कामाक्षी रामन और ईडी (सीईटी) काजल दास ने गुब्बारे जारी करके वार्षिक खेल के श्रीगणेश की घोषणा से हुई| बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उसके बाद सभी श्रेणियों के खेल शुरू हुए। समापन समारोह की अध्यक्षता ED (RDCIS) अजय अरोड़ा ने की, जिन्होंने अन्य महाप्रबंधकों के साथ पुरस्कार भी वितरित किए। पूरा कार्यक्रम जीएम (पी एंड ए) पी माला हेमरोम के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। निखिल उरांव को 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया तथा प्रिंस केरकेट्टा एवं प्रसेनजित मांझी दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे| महिला वर्ग में सरिता नेगी और सोरिन घोष ने १०० एवं २०० मीटर के दौड़ में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया| जबकि लड़कों के वर्ग में ईशान पाठक, अभिनव और गीत मैनी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । एस के मल्लिक ने 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों के वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे।
This post has already been read 7835 times!