भारत में 23 अगस्त को रिलीज होगी ‘एंजेल हैज़ फॉलन’

मुंबई । स्कॉटिश फिल्म अभिनेता और गायक जेरार्ड बटलर अपनी नई फिल्म ‘एंजेल हैज़ फॉलन ‘को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है. इस एक्शन फिल्म में उनके साथ अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन भी लीड रोल में नजर आएंगे. ‘ओलम्पस हैज़ फॉलन’ और ‘लन्दन हैज़ फॉलन’ के बाद ये तीसरा सीक्तीवल है.

अभिनेता जेरार्ड बटलर का कहना हैं कि इस फिल्म में वह मॉर्गन फ्रीमैन की ऊर्जा को देखकर वे आश्चर्यचकित रह गये. जेरार्ड ने बताया कि फिल्म में शूटिंग के दौरान ऐसा लग रहा था कि फ्रीमैन हर चुनौती के लिए तैयार है. वे एक्शन दृश्यों को बहुत सहजता से कर रहे है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें ये सब करने में बहुत मजा आ रहा हैं. शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा महसूस हुआ कि 82 वर्ष के होने के बावजूद फिल्म के कई दृश्यों में वे मुझसे तेज दौड़ रहे है. जेरार्ड ने ट्विटर पर इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है. यह फिल्म 23 अगस्त को भारत में रिलीज होगी. फिल्म को रिक रोमन वॉघ डायरेक्ट कर रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

This post has already been read 8115 times!

Sharing this

Related posts