अमूल दूध आज से होगा 2 रुपये प्रति लीटर महंगा

मुंबई। अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा. दरअसल, कंपनी ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च 2022 से लागू होंगी. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन और पशु आहार की कीमतों में लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी देखें : महिला के साथ बलात्कार, बलात्कारी नगड़ी थाना का कॉन्स्टेबल

बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च 2022 से प्रभावी होंगी. कंपनी का कहना है कि इससे किसानों को भी फायदा मिलेगा. कंपनी ने बयान में बताया कि अमूल दूध की खरीद पर भुगतान किए जाने वाले हर एक रुपये में से 80 पैसे किसानों को वापस लौटाए जाते हैं. अमूल ने कहा कि कीमत में बदलाव से दूध उत्पादकों के लिए दूध की लाभकारी कीमतों को बनाए रखने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी.

आपको बता दें कि गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी जीसीएमएमएफ ने एक साल पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. इससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में दूध के दाम बढ़ाए थे. दाम में बढ़ोतरी अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी. करीब आठ महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. जीसीएमएमएफ ने कहा कि प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है.

और पढ़ें : 1496 खराब वाशिंग मशीनों से बनाया गया 44 फुट ऊंचा पिरामिड, वर्ल्ड रिकॉर्ड

महंगे हो जाएंगे डेयरी प्रोडक्‍ट्स

दूध की कीमतों में इजाफा होने के बाद दूसरे डेयरी प्रोडक्‍ट्स के दाम में भी इजाफा होगा. अब दूध महंगा होने से घी, पनीर, मक्‍खन, चीज, लस्‍सी, आइसक्रीम और छाछ के अलाव चाय, कॉफी, मिठाईयां और चॉकलेट तक के दाम में भी इजाफा हो जाएगा. ऐसे में दूध की बढ़ती कीमतों के साथ ही आम आदमी के बजट पर एक और झटका लगा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 34678 times!

Sharing this

Related posts