अमिताभ ने पूरी की फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग, 20 को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन मराठी सिनेमा के निर्देशक नागराज मंजुले एक साथ फिल्म ‘झुंड’ में काम कर रहे हैं। ‘झुंड’ मराठी निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी। नागराज मंजुले ने सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का निर्देशन किया था। बिग बी ने दिसंबर 2018 में फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग महाराष्ट्र के नागपुर में शुरू की थी। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की कई फोटो शेयर किए थे। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा गया है, जहां वह अपनी आगामी फिल्म ‘झुंड’ के लिए कुछ अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा-‘आज रात फिल्म ‘झुंड’ के लिए आखिरी शॉट्स।

फिल्म ‘झुंड’ 20 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ टीचर की भूमिका में है। ‘झुंड’ एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म है। विजन ने 2001 में स्लम सॉकर्स नामक एक एनजीओ की स्थापना की थी। इस एनजीओ का उद्देश्य स्लम्स के बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुलबाल खेलने के लिए प्रेरित करना है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक टीचर की भूमिका में होंगे। इससे पहले अमिताभ ने ‘मोहब्बतें’, ‘आरक्षण’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्मों में टीचर का किरदार निभा चुके हैं। भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले ‘झुंड’ का निर्माण सविता राज हीरेमठ, मंजुले और तांडव फिल्म एंटरटेंमेंट लिमिटेड कर रही है।

This post has already been read 6891 times!

Sharing this

Related posts