राहुल ने प्रधानमंत्री को कोसा, कहा अमेठी की फैक्ट्री का 2010 में ही हो चुका है शिलान्यास

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उन्होंने 2010 में ही शिलान्यास कर दिया था, जिसमे उत्पादन भी हो रहा है।
एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑडनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में रायफल के निर्माण करने के लिए बनी ऑडनेंस फैक्ट्री का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देशभर में ‘मेड इन उज्जैन’, ‘मेड इन इंदौर’ और ‘मेड इन जयपुर’ की बात करते फिरते हैं, लेकिन यह उनकी सरकार है जिसने ‘मेड इन अमेठी’ का सपना पूरा किया है। राहुल गांधी रोजगार की बात करते हैं| उनकी अमेठी में इस फैक्ट्री से 15 सौ नए रोजगार पैदा होंगे।

This post has already been read 6802 times!

Sharing this

Related posts