राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारतीय नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को भारतीय नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने संदेश में कहा है, चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह अवसर हमारे देश के विभिन्न क्षेत्र के लोगों के लिए सुख-शांति और समृद्धि लाने वाला हो। उन्होंने कहा, परंपरागत रूप से ये त्योहार नए साल और वसंत की शुरुआत एवं नई फसल आने के प्रतीक हैं। समृद्धि और खुशहाली को प्रतिबिंबित करते हैं। इन त्योहारों में निहित उल्लास और आनन्द की भावना प्रत्येक भारतीय के हृदय में विकसित हो। उन्होंने त्योहारों के माध्यम से समाज में प्रेम और स्नेह के बंधन को मजबूत करने की कामना करते हुए कहा कि देशभर में लोगों के बीच भाईचारे की भावना बढ़े। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा, यत्र नार्यस्तु: पूज्यंते रमंते तत्र देवता: अपनी इस उदार परंपरा का पालन करें।महिलाओं और बेटियों की प्रतिभा, क्षमता का आदर करें। उनकी सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य को सुनिश्चित करें। उनके स्वतंत्र विवेक और विचारों को स्वीकार करें। देशवासियों को चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। नायडू ने कहा, उगादी के पवन पर्व पर देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह उल्लासमय प्रकृति के सौन्दर्य और समृद्धि का पर्व है। यह हमारे किसानों के पुरुषार्थ का उत्सव है। शस्य श्यामला धरती हमारे जवानों, किसानों के जीवन में खुशहाली, संतोष, स्वास्थ्य और शिक्षा का आशीर्वाद दे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में सभी देशवासियों को नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए। हमारा देश उन्नति की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो।

This post has already been read 6086 times!

Sharing this

Related posts