गोड्डा: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गोड्डा किरण पासी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त महोदया ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है। अतः आप सभी आयोग के द्वारा दिये गये निदेशों के पालन में सहयोग करें। महोदया द्वारा बताया गया कि चुनाव आयोग द्वरा निर्देशित है कि नाम निर्देशन दिनांक 22/04/2019 से लेकर 29/04 /2019 तक होना हैं। 27एवम 28 अप्रेल को अवकाश रहने के कारण नामांकन नही होगा। दिनांक 30/04/2019 को 11 बजे से स्क्रुटनी होगी औऱ नाम वापसी दिनांक 02/05/2019को 3:00pmतक होगी उसके बाद सफल अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा। महोदया ने कहा कि नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी अधिकतम तीन गाड़ी ही ला सकते हैं,एवम (R O)चेंबर में अधिकतम 05 व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे तथा नामांकन पेपर के साथ नाजिर रसीद जमा करना आवश्यक है। उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी को प्रतिदिन का हिसाब रखना है इसके लिए अभ्यार्थी को अलग से बैंक खाता खोलवाना होगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल , उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवम राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
This post has already been read 8158 times!