पुलिस हिरासत में उमेश करमाली (लाल घेरे में)
रामगढ़ । रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत लारी गांव में सोमवार रात शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह जब पड़ोसियों ने उसके घर में खून बिखरा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि लारी गांव के करमाली टोला में उमेश करमाली (37) का अपनी मां फुतुन देवी (62 ) के साथ झगड़ा हो रहा था।
इसी दौरान उमेश को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने सामने पड़े लोहे की रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। कुसुम देवी को कान के पास इतनी तेज चोट लगी कि उसका सर फट गया। हमले के बाद फुतुन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में उमेश ने बताया कि वह शराब के नशे में धुत्त था और उसे पता ही नहीं चला कि कैसे उसकी मां मर गई। उसने यह बताया कि नशे के दौरान उसका झगड़ा हो रहा था और उसे जो हाथ में लगा, उसी से उसने अपनी मां पर वार कर दिया। इस वारदात के बाद वह घर से निकला भी नहीं। पुलिस ने पुतुल देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
This post has already been read 7341 times!