अक्षय कुमार की फिल्म Bell Bottom ने मचाया धमाल, फैंस बोले- `छा गए पाजी

मुंबई :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में लारा दत्ता वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तरह की गहमा-गहमी छाई हुई है.

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए आप avnpost.com का app इंस्टॉल करें और पढ़ते रहें सभी तरह की तमाम ख़बरें
प्लेस्टोरे से एप्प डाउनलोड करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=avnpost.com

मूवी लोगों को खासा पसंद आ रही हैं, और वो लगातार पोस्ट कर अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं.mtg बेल बॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #BellBottomInCinemas ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिनेमाघर को फिर से खोलवाने के लिए… बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यह आपकी वजह से हुआ.

इसको भी देखे : तालिबान ने दिखाया असली चहरा. काबुल पर कब्जे के बाद भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक

This post has already been read 10843 times!

Sharing this

Related posts