Akshay Kumar भड़के ऋचा चड्ढा के आपत्तिजनक ट्वीट पर
अक्षय कुमार ने ऋचा के विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'ये देखकर काफी दुख हुआ

फिल्म अभिनेत्री (Richa Chaddha) ऋचा चड्ढा इन दिनों सेना को लेकर दिए गए अपने आपत्तिजनक ट्वीट की वजह से विवादों में हैं। दरअसल ऋचा ने (Galwan Vally) गलवान घाटी को लेकर ट्वीट किया था- ‘गलवान हाय कह रहा है’। अपने इस ट्वीट के बाद ऋचा विवादों में आ गईं और उनपर देशद्रोह के आरोप लगने लगे। हालांकि ऋचा ने गुरुवार को माफी मांग भी ली।
ऋचा के विवादित टिप्पणी पर नाराजगी
लेकिन उन्हें लेकर अभी तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स भी ऋचा के विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम फिल्म अभिनेता (Akshay Kumar ) अक्षय कुमार का भी है। अक्षय कुमार ने ऋचा के विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘ये देखकर काफी दुख हुआ। हमें कभी भी अपने देश की सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो हम हैं।’
2020 में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच गलवान में झड़प हुई थी
(Akshay Kumar) अक्षय कुमार का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। वहीं (Akshay Kumar) अक्षय कुमार के अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित, मनोज मुन्तशिर समेत कई हस्तियों ने ऋचा के इस विवादित टिप्पणी पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसे आपत्तिजनक बताया है। उल्लेखनीय है कि साल 2020 में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच गलवान में झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…