आजसू ने कसी कमर, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रखा लक्ष्य

RANCHI : आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यलय में आजसू छात्र संघ कि बैठक सम्पन हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राँची जिला प्रभारी गदाधर महतो उपस्थित हुए । संचालन ओम वर्मा एव अध्यक्षता चेतन प्रकाश ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में छात्रसंघ प्रभारी हरीश कुमार , अध्यक्ष गौतम सिंघ , उपस्थित थे ।बैठक को संबोधित करते हुए श्री महतो ने हेमंत सरकार को वादा खिलाफि का आरोप लगाया , उन्होने कहा कि हेमंत सरकार बेवफा हो गयी है । चुनाव समय जो वादे और घोषणाओं की पोटली लेकर सभावों में ऐड़ी उठा उठा कर भाषण दिए थे ओ आज तक धरातल में नही दिखी ।

और पढ़ें : सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत,अन्य घायल

चाहे ओ बेरोजगारी का विषय हो , बेरोजगारी भत्ता का हो या स्थानीय नीति का हो । आजसू संगठन विस्तारीकरण को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएगी।

इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें

इसके उपरांत वर्तमान सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में जोरदार आंदोलन होगा।
बैठक में राँची महानगर के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया,जो निम्न प्रकार है :-
(1) राहुल तिवारी
(2) अभिषेक झा
(3) लोकेश महतो
(4) सोनू पंडित
(5) सोनाली माँझी
(6) प्रदीप कुमार
(7) जमाल गद्दी
(8) मदन महतो
(9) राहुल पांडेय
(10) प्रशांत कुमार
(11) नरेन्द्र सिंघ मुंडा
(13) मोहित पाण्डे
बैठक में मुख्य रूप से जब्बार अंसारी , नीरज वर्मा , सोनू सिंह , ओम वर्मा , जोत्सना केरकेट्टा , नीतीश सिंघ , राजकिशोर महतो , अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 5957 times!

Sharing this

Related posts