iPhone 13 Pro Max : भारत में आखिर क्यों बिकता है आईफोन महंगा, किन देशों में है आईफोन सस्ता जानिए

Business : आईफोन 13 सीरीज एपल की अब तक की सबसे महंगी सीरीज है,जिसको लॉन्च कर दिया गया है। यह इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है, जबकि iPhone 13 Pro Max सीरीज का सबसे महंगा फोन है। iPhone 13 mini के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये है। आईफोन 13 प्रो मैक्स के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये है। ऐसे में यह एपल का अब तक का सबसे महंगा आईफोन है!

और पढ़ें : आखिर क्यों मांगनी पड़ी देसी गर्ल (प्रियंका चोपड़ा) को लोगों से माफी, जाने क्या है मामला

दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां आईफोन भारत के मुकाबले इतना सस्ता है कि आप वहां जाकर आईफोन खरीदकर वापस आ सकते हैं, उसके बाद भी फोन की कीमत भारतीय कीमत से कम ही पड़ेगी ! आइए जानते हैं किस देश में सबसे सस्ता आईफोन है और भारत में महंगा क्यों बिकता है आईफोन :


किस देश में सबसे सस्ता आईफोन?

चीन मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी हैं जहां आईफोन भारत के मुकाबले सस्ता बिकता है। भारत में आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। इस कीमत में फोन का 128 जीबी स्टोरेज वााल मॉडल मिलेगा। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 58,725.38 रुपये है। ऐसे में अमेरिका में आईफोन सबसे सस्ता है। दूसरे नंबर पर कनाडा का नाम है जहां आईफोन 13 सबसे सस्ता है। इसकी शुरुआती कीमत कनाडा में 1,100 CAD यानी करीब 63,898 रुपये है। वहीं तीसरे नंबर पर थाईलैंड का नाम है जहां आईफोन सबसे सस्ता है। थाईलैंड में आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 29,900 (थाई बात/THB) यानी करीब 66,109 रुपये है।

इसे भी देखे : विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 टीम की कप्तानी

भारत में महंगा क्यों बिकता है आईफोन?

भारत में आईफोन के महंगा होने का सबसे बड़ा कारण टैक्स और ड्यूटी चार्ज है। भारत में स्मार्टफोन पर 18 फीसदी की GST है। आपको बता दें कि किसी भी अन्य देश के मुकाबले भारत में टैक्स और ड्यूटी चार्ज अधिक लगते हैं। टैक्स के अलावा कमजोर करेंसी भी इसकी बड़ी वजह है। एपल के किसी भी मॉडल पर भारतीयों को टैक्स और ड्यूटी के रूप में करीब 25,000 रुपये देने पड़ते हैं। यदि इस टैक्स को ही हटा दिया जाए तो आईफोन 12 मिनी की शुरुआती कीमत करीब 44,900 रुपये हो जाएगी। वैसे एपल के अधिकतर आईफोन मॉडल अब भारत में ही तैयार हो रहे हैं, ऐसे में उसे आयात शुल्क नहीं देना पड़ रहा है, लेकिन पार्ट्स अभी भी आयात करने पड़ रहे हैं जिनपर 18 फीसदी की जीएसटी है।

This post has already been read 49610 times!

Sharing this

Related posts