दामोदर और भैरवी नदी में उफान को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़। जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश की वजह से शहर की मुख्य सड़कें भी तालाब बन गई हैं। यहां तक की एनएच-23 पर भी जलजमाव होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड, बंगाली टोला, पारसोतिया, गुढ़ियारी बाल, विकास नगर, पूरनी मंडप, सहित दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के मुख्य चट्टी बाजार में जलजमाव से बाइक सवार और पैदल यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। लगातार बारिश ने नदियों में भी उफान ला दिया है। दामोदर नदी और भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

नदियों के तट से लोगों को दूर रहने का ऐलान जिला प्रशासन ने किया है। डीसी के निर्देश पर रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने दामोदर किनारे नहाने और कपड़ा धोने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है। इसके अलावा नदियों के किनारे पशुपालकों को भी अलर्ट किया गया है। पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से पीटीपीएस डैम में भी पानी काफी अधिक जमा हो गया है। हालांकि अभी डैम में जलस्तर खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा है।

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रजरप्पा मंदिर में न्यास समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को भैरवी नदी से दूर रहने को कहा गया है। न्यास समिति के सदस्य सुभाष पंडा का कहना है कि भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी के तट पर बनी प्रसाद की कई दुकानें डूब चुकी हैं। अभी श्रद्धालु अगर नदी में जाते हैं तो उनकी जान का खतरा भी हो सकता है। इसीलिए न्यास समिति ने श्रद्धालुओं को नदी से दूर रहने को कहा है। 

This post has already been read 7821 times!

Sharing this

Related posts