अभिनेत्री तापसी ने फिल्मों में हीरो के नाम की अहमियत पर उठाया सवाल

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने यहां एक आयोजन में फिल्मों में हीरो को मिलने वाली तवज्जो पर सवाल उठाया है। पिछले दिनों आई फिल्म बदला में तापसी अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में थीं। लेकिन मूवी की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन को तापसी से ज्यादा क्रेडिट दिया गया। इस विवाद पर बोलते हुए तापसी ने कहा, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। एक वेबसाइट ने लिखा था कि बिग बी की फिल्म बदला ने इतना कलेक्शन किया। इस पर मैंने रिप्लाई करते हुए कहा- शायद आप भूल गए हैं कि ये मेरी फिल्म भी थी। आप मेरा नाम मेंशन करना भूल गए हैं। ये हम दोनों के लिए बराबर की फिल्म थी। मैंने ये नहीं कहा कि उनका क्रेड‍िट क्यों है। मेरा कहना ये रहा है कि मेरा क्रेड‍िट क्यों गायब है। तापसी ने कहा, अगर मैं अपना क्रेडिट मांग रही हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं दूसरे का क्रेडिट छीन रही हूं। क्या एक फीमेल होने की वजह से मुझे क्रेडिट नहीं दिया जाएगा। क्यों हीरो का नाम ही आगे लिखा जाता है। हर बार एक्टर की फिल्म क्यों होती है? बदला की कहानी ऐसी थी कि मैंने अमिताभ बच्चन से ज्यादा शूटिंग की थी। शूटिंग के दिन मेरे ज्यादा थे। तो मेल एक्टर का नाम लिखा जाना मुझे समझ नहीं आया। मैं वो लॉजिक समझना चाहती थी। बता दें, फिल्म बदला को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। सस्पेंस थ्रिलर में अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की एक्टिंग को सराहा गया। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

This post has already been read 10636 times!

Sharing this

Related posts