थाने की छत से कूदकर भागा रिश्वत लेने का आरोपित दराेगा

लातेहार । जिले के मनिका थाना में मंगलवार को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़़ा गया दरोगा निगरानी टीम के सदस्य को धक्का देकर थाने की छत से कूदकर भाग गया। निगरानी टीम ने आरोपित एएसआई के कमरे से 50 हजार रुपये बरामद कर उसके कमरे को सील कर दिया है।बताया गया कि मनिका निवासी शिवशंभूू प्रसाद से आरोपित एएसआई रविंद्र महली को एक मामले में लगातार रिश्वत को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। लाचार होकर शिवशंभू ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम से की। निगरानी टीम ने जांच के बाद आरोपित दरोगा को पकड़ने के लिये जाल बिछाया।

योजना के तहत पलामू की निगरानी टीम ने मंगलवार को शिव शंभूू को 8 हजार रुपये देकर एएसआई के पास भेजा। आरोपित थाना भवन के ऊपरी तल्ले में ही रहता था। शिवशंभूू ने पैसे आरोपित के हाथ में दे दिए और आरोपित रुपये लेकर गिनने लगा, तभी निगरानी टीम मौके पर पहुंच गयी और एएसआई को पकड़ लिया।

निगरानी टीम से घिरा देखकर एएसआई ने टीम के सदस्य को धक्का देकर खुद को छुड़ाते हुए वहां से भागा और थाना के छत से ही कूद कर फरार हो गया।बताया गया कि आरोपित अपने साथ रिश्वत के रुपये भी लेकर भाग गया। बाद में निगरानी की टीम ने आरोपित के कमरे की तलाशी ली तो उसके बिस्तर के नीचे से लगभग 50 हजार रुपये बरामद किये। निगरानी टीम ने उसके कमरे को सील कर दिया। इस मामले में निगरानी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। 

]]>

This post has already been read 9739 times!

Sharing this

Related posts