AAP: अरविंद केजरीवाल की AAP को झटका, पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन पत्र हुआ रद्द

नई दिल्ली : दिल्ली के अलावा यूपी और बिहार में भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी को राजधानी से सटे नोएडा में बड़ा झटका लगा है। गौतमबुद्धनगर से पार्टी की उम्मीदवार घोषित की गई श्वेता शर्मा का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। दरअसल सोमवार को जब श्वेता नामांकन दर्ज कराने गईं तो उनके प्रस्तावकों की संख्या कम थी। स्क्रूटनी के बाद आज उनका नामांकन खारिज कर दिया।

कानून के मुताबिक, जब भी कोई उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता है तो उसे नामांकन दर्ज कराते समय कम से कम 10 प्रस्तावकों की जरूरत होती है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया, चूंकि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी नहीं हैं इसलिए आज शाम चार बजे उनका नामांकन दर्ज कर दिया गया। गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव के लिए हुए 21 नामांकन पत्रों में से कुल 8 रद्द हो गए हैं और अब केवल 13 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि सहारनपुर से योगेश दहिया, गौतमबुद्ध नगर से प्रोफेसर श्वेता शर्मा और अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा को आप का प्रत्याशी बनाया गया है। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि बिहार में अलीमुद्दीन अंसारी को किशनगंज, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार और भागलपुर से सत्येंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये ओडिशा में सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से बासिल एक्का को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि संजय मेशैक अंडमान एवं निकोबार से चुनाव लड़ेंगे।

This post has already been read 8758 times!

Sharing this

Related posts