जम्मू । पुंछ जिले की शाहपुर सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर शनिवार शाम पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
शहीद जवान की पहचान राजस्थान निवासी हरी वाकर के रूप में की गई है। शनिवार शाम पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुर सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार शेल दागे थे। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान घायल हो गया था। घायल जवान को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया।
This post has already been read 4889 times!