राजगढ़ । जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पावंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर अवैध शराब बेचते एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 हजार 620 रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
इसे भी देखे : https://www.facebook.com/avnpostofficial/
कुरावर थाना पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेसई में ढाबा से 6500 रुपए कीमती 65 लीटर अवैध शराब जब्त की और मौके से ढाबा संचालक जगदीश(58) पुत्र मोरसिंह राजपूत निवासी प्रतापपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जीरापुर थाना पुलिस टीम ने ग्राम बटावदा जोड़ के समीप से रामबाबू (40) पुत्र रामलाल दांगी निवासी दौलतपुर को पकड़ा और उसके कब्जे से दो हजार रुपए कीमती 18 क्वार्टर देशी शराब के जब्त किए। पचोर थाना पुलिस टीम ने ग्राम पानिया रोड़ से 50 वर्षीय बैतूनबाई कंजर को पकड़ा और उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जब्त की। मलावर थाना पुलिस ने ग्राम बोरदा से प्रेमनारायण पुत्र बाबूलाल शिवहरे, भोजपुर थाना पुलिस ने चैक पोस्ट के समीप से सुरेन्द्र (36) पुत्र भीकम विश्वकर्मा निवासी तिलकमार्ग राजगढ़ को पकड़ा और उनके कब्जे से 2120 रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
This post has already been read 7375 times!