Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय सभागार में दूसरा पीएच.डी. मानसून सत्र के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अपने नए बैच के शोधार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि शिक्षक या प्रोफेसर का कार्य सबसे महान और सर्वोच्च होता है। उन्होंने सोच के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित किया तथा रचनात्मक कार्य कर समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान करने का आह्वान आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक को अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वाह करना चाहिए।
Bollywood : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर जारी, जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक
प्रत्येक शोधकर्ता को अपने निजी जीवन व व्यवहार में दृढ़ संकल्प, अनुशासन, धैर्य और ईमानदारी को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने शोधकर्ताओं को एक कुशल शोध पर्यवेक्षक बनने की प्रेरणा प्रदान की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने जीवन में अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व के बारे में नवीन शोधकर्ताओं को बताया।
ऐतिहासिक फैसला : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
उन्होंने उल्लेख किया कि एसबीयू का झुकाव सर्व सुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करने की ओर है । उन्होंने शोधार्थियों से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय की वर्तमान युग की सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करें तथा अपने भावी भविष्य को बेहतर बनाने का हर सम्भव प्रयास करें।
मानविकी विभाग के एसोसिएट डीन डॉ. आर. एम झा ने गणमान्य व्यक्तियों और नवागतों का स्वागत किया। उन्होंने नव प्रवेशकों को समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करके मार्गदर्शित किया और सुनिश्चित किया कि अनुसंधान विभाग शोधकर्ताओं के उनकी पूरी शोध यात्रा में हर सम्भव सहयोग करेगा।
54 साल की दुलारी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया, उनका संघर्ष उन्हें पद्मश्री दिलाएगा
पीएचडी शोधकर्ताओं द्वारा परिचय के एक संक्षिप्त दौर के बाद प्रो. एस.बी. डांडिन, डीन इंजीनियरिंग और अनुप्रयुक्त विज्ञान ने बड़े आनंद के साथ शोधार्थियों को शोध कार्यक्रम के बारे में यथा: मौलिक नियम और विनियम, सुविधाएं और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता आदि के बारे सविस्तार जानकारी प्रदान की। उन्होंने कोर्स वर्क का महत्व और कोर्स वर्क पूर्ण कर शोध के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!
This post has already been read 20648 times!