यूनिवर्सिटी के एक स्वीपर ने जानकारी मांगी कि पेमेंट कब तक आएगा

Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर से तीन लाख 40 हजार रुपये की लूट का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे यूनिवर्सिटी के प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत कर्मचारी अख्तर हुसैन से तीन लाख 40 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। अख्तर ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वे बाइक पर सवार थे। इसलिए भागने में सफल रहे। कर्मचारी ने बताया कि उनसे यूनिवर्सिटी के एक स्वीपर ने जानकारी मांगी कि पेमेंट कब तक आएगा । उसको जानकारी देने के लिए वह रुके ही थे कि इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों झपट्टा मारकर पैसे लेकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि घर बनाने के लिए उन्होंने बैंक से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाले थे।

इसे भी देखें : झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमित नहीं, 50 हथियारबंद लोगों ने बरसाई गोलियां, सहित पांच ख़बरें

मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्ते मे जांच अभियान चला रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

This post has already been read 4045 times!

Sharing this

Related posts