भारत में बनी साइकिल एक लीटर में तय करेगी 200 किलोमीटर की दूरी,कीमत मात्र 8000 रुपये

आगरा (UP): हिन्दुस्तान को कई नामों से पूरे विश्व में जाना जाता है, लेकिन इस देश को अगर जुगाड़ की उपमा दे दी जाएअ आक तो कोई गलती नहीं होगी । नीति से लेकर राजनीति तक, खेल से लेकर खिलाड़ी तक, आयात से लेकर निर्यात तक, हर जगह जुगाड़ चलता है। कहते हैं प्रतिभा का कोई अंत नहीं होता। इसी को सच साबित किया है आगरा के एक होनहार छात्र ने। इसने एक साइकिल बनाई है, जो पेट्रोल से चलती है। अब पेट्रोल से चलती है तो जाहिर सी बात है आप जानना चाहेंगे कि इसका माइलेज कितना है। इसका माइलेज सुनकर आप चौंक जाएंगे। यह साइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 200 किमी का सफर तय कर सकती है। यह साइकिल एक बाइक की तरह 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार से दौड़ती है।

This post has already been read 13858 times!

Sharing this

Related posts