Business,भारत में यूजर्स के लिए याहू ई-मेल और खोज सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी,न्यूज वेबसाइटों का संचालन बंद

National : अमेरिकी वेब सर्विस प्रदाता कंपनी याहू ने भारत में अपनी सभी न्यूज वेबसाइटों को बंद कर दिया है। इसकी वजह देश में डिजिटल कंटेंट का परिचालन और प्रकाशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम हैं। कंपनी ने बताया कि वह गुरुवार से कोई नई सामग्री प्रकाशित नहीं करेगा।

और पढ़ें : Entertainment,नुसरत जहां बनी मां, जानें बेटा हुआ या बेटी

भारत में याहू ने जिन वेबसाइट्स को बंद किया है, उनमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं। भारत में यूजर्स के लिए याहू ई-मेल और खोज सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। गौरतलब है कि मौजूदा नियमों के मुताबिक भारत के किसी मीडिया आउटलेट्स में 26 फीसदी से ज्यादा प्रत्यक्ष विदेश निवेश की इजाजत नहीं है।

इसे भी देखें : कुख्यात साइबर अपराधी सीताराम मंडल गिरफ्तार

याहू वेबसाइट ने जारी एक नोटिस में कहा है कि 26 अगस्त, 2021 से याहू इंडिया अब कंटेंट प्रकाशित नहीं करेगी। आपका याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और यह पहले की तरह काम करेंगे। हम आपके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने साल 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था।

This post has already been read 29917 times!

Sharing this

Related posts