रांची प्रेस क्लब में वेंटिलेटर व आइसीयू सुविधा के साथ 40 बेड क्षमता वाले कोविड अस्पताल की तैयारी शुरू

Preparation of 40 bed capacity Kovid Hospital with ventilator and ICU facility started at Ranchi Press Club

  • इस कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एंबुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे.
  • रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग बन रहा है अस्पताल
  • 40 बेड क्षमता वाले इस अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड रहेगा रिजर्व

Ranchi: रांची प्रेस क्लब में बिरसा मुंडा कोविड केयर मल्टीफैसिलिटीज हॉस्पिटल की तैयारी आरंभ हो गई है. प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अगले चार दिनों में यह कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

40 बेडों वाला इस कोविड अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए कुछ बेड रिजर्व रहेंगे. ताकि कोरोना की चपेट में आए मीडियाकर्मियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से बन रहे इस कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एंबुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे. अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर और करीब 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे.

ये भी देखे …..

कंटेनर एवं कार में भीषण टक्कर, कार सवार की मौत

मौसम की मार, झेल रहे किसान

अस्पताल में मेडिकल हेड डॉ अभिषेक राज के नेतृत्व में 8 डॉक्टर सेवा देंगे. जिनमें डॉ इकबाल हसन वारिस, डॉ श्रेया प्रसाद, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ संजीत कुमार, कुमार अनिकेत, डॉ अभिषेक शर्मा और डॉ अमन कुमार शामिल हैं.

This post has already been read 8868 times!

Sharing this

Related posts