बेंगलुरू: मिशन मंगल में अंतिम समय पर अपेक्षित सफलता न मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। इसरो मुख्यालय में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान में जुटे वैज्ञानिकों के बीच जाकर कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। आपने जो कुछ भी किया वह कोई कम बड़ी बात नहीं है। अगले प्रयास में हम बहुत आगे जाएंगे। मैं आपके साथ हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा कि यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। देश आप पर गर्व करता है। हम फिर से कोशिश करेंगे। बेहतर की उम्मीद करते हैं। आपने देश और विज्ञान के साथ मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा की है। मैं पूरी तरह आपके साथ हूं । हिम्मत के साथ चलें। आपके पुरुषार्थ से देश फिर से प्रयास करेगा और सफलता प्राप्त करेगा। इससे पहले विक्रम रोवर से अंतिम समय पर सिग्नल न मिलने पर इसरो प्रमुख के. सिवन ने बड़ी मायूसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास पहुंचकर इसकी सूचना दी थी। प्रधानमंत्री ने उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया और वहां से उठकर कहीं चले गए। 10 मिनट तक प्रतीक्षा के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री दोबारा वैज्ञानिकों के बीच पहुंचे और उनका हौंसला बंधाया। वैज्ञानिकों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद उन 70 बच्चों के बीच गए, जो इस ऐतिहासिक पल को प्रधानमंत्री के साथ देखने के लिए देश भर से चयनित किए गए थे। प्रधानमंत्री ने बच्चों से भी कहा कि मायूस होने की जरूरत नहीं होती. हमेशा कोशिश करनी चाहिए।
This post has already been read 6823 times!