बारिश की वजह से बेलूर मठ में जलजमाव, हवाई यातायात बाधित

-दमदम हवाईअड्डे से 30 उड़ानें रद्द, तीन विमान डायवर्ट

कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत आसपास के जिलों में विगत दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हावड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध बेलूर मठ में लगातार बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है। इस कारण मठ के महात्माओं और सेवकों को काफी परेशानी हो रही है। उधर, दमदम हवाई अड्डे से कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई है। दरअसल, स्वामी रामकृष्ण परमहंस और विवेकानंद की याद में बनाए गए इस मठ में दुनियाभर से श्रद्धालु नियमित तौर पर आते हैं। हालांकि नगर निगम की ओर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है लेकिन लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर, दमदम हवाई अड्डा परिसर में मौजूद एयरपोर्ट थाना के भीतर पानी भर गया है, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी थाना छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं। गरज के साथ हो रही बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हवाई अड्डा प्रबंधन के मुताबिक लागातार हो रही बारिश से 30 उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि 25 विमानों की लैंडिंग को डिले किया गया है। साथ ही तीन विमानों का रूट भी डायवर्ट किया गया है, जिसमें एक को कोलकाता की जगह भुवनेश्वर और अन्य दो विमानों को गुवाहाटी भेजा गया है। हालांकि प्रबंधन का दावा है कि लगातार बारिश के बावजूद एयर ट्रैफिक में कोई समस्या नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम सामान्य होने तक विमानों का परिचालन बंद रहेगा।

This post has already been read 10346 times!

Sharing this

Related posts