झारखंड के अधिकांश हिस्सों में 15 अगस्त को बारिश के आसार

रांची । राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। हल्के से मध्यम दर्जे की इस बारिश से धान की खेती को फायदा मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी है, जिससे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में बाधा पड़ सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 01 जून से 13 अगस्त तक सामान्य से 34 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है। इस दौरान सामान्य तौर पर 433 मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत रूप से 655 मिमी बारिश हुई है। सबसे खराब स्थिति गोड्डा जिले की है, जहां सामान्य से 61 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, खूंटी में 53, पाकुड़ में 52, गढ़वा में 50 और चतरा में सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में मानसून झारखंड में सक्रिय रहा। इस दौरान सबसे अधिक बारिश 74 मिमी बरकीसराई में दर्ज की गयी। इसके अलावा मसानजोर व पुटकी में 50 मिमी, कोडरमा, पंचेत, कोनार में 40-40 मिमी, चक्रधरपुर, चांडिल, राजमहल, महेशपुर, कुरू, तिलैया, पालकोट , चतरा व जरीडीह में 30-30 मिमी बारिश हुई है।

This post has already been read 7802 times!

Sharing this

Related posts