राज्यपाल ने बकरीद पर लोगों को मुबारकवाद दिया

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर बिहार की जनता को मुबारकवाद दिया है। श्री चौहान ने आज यहां कहा कि अनुपम त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करनेवाला ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व हमारे जीवन में सहिष्णुता, सद्भावना, प्रेम और बंधुत्व की भावना को संचारित करता है।

. राज्यपाल ने दुआ की है कि इस त्योहार के अवसर पर सभी लोग समाज में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए संकल्प लें, ताकि बिहार विकास के पथ पर निरन्तर तेजी से आगे बढ़ता रहे और राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना भी मजबूत हो।

This post has already been read 7314 times!

Sharing this

Related posts