रांची । गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के मझकेरा पहानटोली में सात हाथियों के झुंड ने 11 वर्षीय लड़की को पटक-पटककर मार डाला। घटना शनिवार देर रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझकेरा पाहनटोली निवासी 11 वर्षीय भोरा तिर्की घर के पास थी। अचानक सात हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। हाथियों से बचने के प्रयास में लड़की उनके बीच जा फंसी। जिसके बाद हाथियों ने उसे पटक कर मार डाला। वन विभाग की ओर से मृतका के परिजन को सहयोग के तौर पर तत्काल 20 हजार दिए गए।
This post has already been read 8657 times!