देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह प्रातः 03:58 से बाबा का जलार्पण शुरू हुआ। इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा लगातार विधि व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए हैं। उपायुक्त ने देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सभी सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, सफाईकर्मी अपने अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हैं। श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच लगातार बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं। वहीं निकास द्वार पर सुबह से ही अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव व वरीय अधिकारी मंदिर में मौजूद हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में मौजूद है। सूचना सह सहायता केंद्रों पर प्रतिनुक्त कर्मी लगातार श्रद्धालुओं की सहायता में लगे हुए हैं।
This post has already been read 7730 times!