मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना के बैरांव गांव की आशा दुल्हन बनकर मंगलवार को जब हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी अंतर्गत धावाबार गांव में अपनी ससुराल पहुंची तो पति कमलेश कुमार मेहता व उसके परिजनों ने पीट-पीटकर उसे घायल कर दिया। उसके भाइयों के पहुंचने पर ससुराल के लोगों ने दोनों भाइयों की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। दुल्हन के भाई 22 वर्षीय राकेश कुमार मेहता व 20 वर्षीय अभय कुमार मेहता इस पिटाई से घायल हैं, जिन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार बैरांव गांव में आशा की बारात पहुंची थी। शादी संपन्न होने के बाद जब आशा अपनी ससुराल पहुंची तो ससुराल के लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। आशा के परिजनों का कहना है कि उन्होने भरपूर दहेज दिया था लेकिन दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही उसके ससुरालियों ने कई अन्य सामान की मांग करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इस संबंध में आशा देवी के बयान व लिखित आवेदन पर हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
This post has already been read 7682 times!