CRPF जवान ने 3 साथियों की ली जान, फिर खुद को मार ली गोली

जम्मू कश्मीर :  उधमपुर स्थित CRPF का कैम्प बुद्धवार की रात फायरिंग से दहल उठा। फायरिंग की आवाज सुनकर पहले तो ऐसा लगा मानो कोई आतंकी हमला हुआ हो।

 लेकिन हकीकत सामने आई तो सभी सन्न रह गए।

CRPF कैम्प में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग करते हुए अपने 3 साथियों की जान ले ली। फायरिंग में 3 जवानों की हत्या करने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली। गाेली मारने वाले जवान की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।

पूरी घटना CRPF की 187 बटालियन में हुई। कमांडेंट हरिंदर कुमार ने के मुताबिक उधमपुर में 187वीं बटालियन के कैंप में तैनात कॉन्सटेबल अजीत कुमार ने बुद्धवार की रात तकरीबन 10 बजे घटना को अंजाम दिया। कॉन्स्टेबल अजीत कुमार ने अपने तीन साथी जवानों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी के प्रयास किया। लेकिन गंभीर हालत में घायल अजीत कुमार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

This post has already been read 10592 times!

Sharing this

Related posts