सेंसेक्‍स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, रिलायंस टॉप पर

-टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1,41,628.37 करोड़ रुपये घटा 

नई दिल्‍ली : कोविड-19 की वजह से बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) घटा है। बीते हफ्ते सामूहिक रूप से इनका मार्केट कैप 1,41,628.37 करोड़ रुपये घट गया है। इनमें सबसे ज्‍यादा नुकसान में आईटी क्षेत्र की कंपनियां रही हैं। सप्‍ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 47,680.78 करोड़ रुपये घटकर 11,81,218.07 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इंफोसिस का मार्केट कैप 37,579.03 गिरावट के साथ 5,76,275.68 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप 30,841.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,26,048.07 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की हैसियत 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 3,03,347.55 करोड़ रुपये रह गई।
इसके साथ ही समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 6,620.48 करोड़ रुपये घटकर 3,49,903 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 4,534.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,77,206.58 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,636.18 करोड़ रुपये घटकर 2,96,871.53 करोड़ रुपये रह गई।

इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,697.4 करोड़ रुपये के उछाल से 4,64,254.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 3,748.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,87,472.56 करोड़ रुपये, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 123.98 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,91,902.83 करोड़ रुपये रहा।रिलायंस इंडस्‍ट्रीज टॉप पर कायम सेंसेक्‍स की 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल का स्थान रहा। गौरतलब है कि बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53 फीसदी टूट गया।

This post has already been read 6887 times!

Sharing this

Related posts