चुनाव आयोग ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिए गए बयान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी और उसके साथियों की विदाई का रास्ता भी साफ हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लोगों के बीच जाएगी. खड़गे का कहना है कि जन कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विचारधारा ही कांग्रेस पार्टी की गारंटी है.
बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. इन सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
This post has already been read 5278 times!