अमृतसर में 45 करोड़ की हेरोइन बरामद,जीजा-साला नामजद

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर की एसटीएफ पुलिस ने करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया लेकिन उसका साथी भागने में कामयाब रहा। दोनों नशा तस्कर रिश्ते में जीजा-साला हैं। गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड करते हुए नशा तस्कर सतनाम सिंह को गिरफ्तार करके नौ किलो हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों नशा तस्करों के खिलाफ पहले भी कईं नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। वह अमृतसर के ही रहने वाले हैं। एसटीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके फरार हुए बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

This post has already been read 8410 times!

Sharing this

Related posts